
हमारा मध्यप्रदेश
Hope u will like it.....
मेरे हृदय की धड़कन मेरा मध्यप्रदेश है
मध्य भारत मे अवंति जनपद का उल्लेख है
कलात्मक कृतियों से सजा मेरा प्रदेश है
रालामण्डल ,नौरादेही अभ्यारण्य विशेष है
1 नवंबर 1956 को स्थापित ये प्रदेश है
5 राज्यों की सीमाओं से घिरा प्रदेश है
ये धरती हरी भरी धन धान्य से भरपूर है
महाकाल नगरी क्षिप्रा तट पर मशहूर है।
लोक गायन ,नृत्य, संगीत से सजा दर्पण है
यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर वृहद आकर्षण है
शारदा भूमि मैहर स्थित त्रिकूट पर्वत है
कटि मेखला नर्मदा का जल अमृत है
मध्यप्रदेश में सांची और भरहुत स्तूप है
सौम्य, सौंदर्य, दृश्यता का स्वरूप है।
लेखक
प्रियंक खरे "सोज"👍
Bạn đang đọc truyện trên: Truyen247.Pro