Chào các bạn! Vì nhiều lý do từ nay Truyen2U chính thức đổi tên là Truyen247.Pro. Mong các bạn tiếp tục ủng hộ truy cập tên miền mới này nhé! Mãi yêu... ♥

दोस्ती

नंदराज को विदा कहने का वह दिन
था पल पल सहमाता रहता।
मैं मतलबी लोगों के बीच
था तड़पता फ़िर रहा।

तब एक आई परी पुराने दोस्तों को समेटने
कर दिया मुझे शामिल एक नए रेलगाड़ी के सफ़र में...

उस दिन से जो शुरुआत हुई हँसी-ठिठोली की
आज तक थमी नहीं बस हँसाती ही रही...
मैं सौभाग्यशाली हूँ ऐसे हीरों का सानिध्य पाने का,
शब्द नहीं मेरे पास अपनी मोहब्बत दर्शाने का...

फिर भी मेरे अजीज़ दोस्तों के लिए
कुछ नज़्में पेश करता हूँ।
उनके मोहब्बत में,
अपने दिल को पन्ने पर छापने की कोशिश करता हूँ।

1.
एक है मित्र सीखा कम लूल ज्यादा
शायद वो अपनी संजीदगी को छिपाता है फिरता।
पर वक्त पर है कुछ ऐसा कह जाता,
जिसे काट पाना है मुश्किल हो जाता।

2.
एक है मित्र काफ़ी अनुभवी
कम ही उम्र में मिली हैं उन्हें 'अंकल' की उपाधि।
हर चर्चा में उनकी वयस्कता है झलकती,
पर ना जाने क्यों उनकी बात कभी नहीं बनती।

3.
एक है सखी एक परी-सी
कभी करती ढेर सारी बातें तो अक्सर रहती गुमसुम-सी।
कभी समझा नहीं मैं वो किस दुनिया में है बसती,
पर जैसी भी है उसकी खामोशी हमेशा है खलती।

4.
एक है लड़की शायद सुंदरी
सबको चुल करने की है बात करती।
बचपन में 'कॉम्पलान' कभी पीया नहीं,
पर जुनून उसका आसमान को चूमने से थकता नहीं।

5.
एक है सहेली बहन-सी
आजतक हँसते देखा नहीं,
राज़ छिपाए है अपने निखार का,
कहती है मैं ज्यादा कुछ करती नहीं।

6.
एक है भाई बस दूसरे माँ से जन्मा,
बेइंतहा मोहब्बत की मिसाल है हमेशा देता।
कुछ वो कुछ मैं होता हूँ जिंदगी से खफ़ा,
एक पल की बातें और ग़म मिट जातें हैं के लिए सदा...

7.
एक है बहना प्यारी-सी
उसके मोहब्बत के किस्से कम नहीं।
हर वक्त है वो साथ देती,
अपने प्रेम से है हमेशा भाव-विभोर करती।

8.
एक है मल्लिका हुस्न से भरी,
बंदिशों से ग्रस्त दबी-दबी।
छेड़ देता हूँ अनगिनत बार,
पर वो है कि कर देती है हर वक्त इंकार।

9.
एक है बहन हवा-हवाई,
सबसे खुशमिज़ाज बहुत निराली।
उसकी हँसी उसकी ज़ुल्फों में भरा हास्य सदा,
उसकी मुस्कान बरकरार रहे यहीं हमारी दुआ है सदा।

10.
एक है दोस्त भाई जैसा
जैसे पहले बोलता था अब नहीं बोलता।
पढ़ाई के बोझ-तले परेशान है बेचारा,
पर फिर भी ना जाने कैसे पब-जी खेल लेता है हर बार!

11.
एक है दोस्त साधु जैसा,
एक कुंद्रा में तपस्या में लीन है सदैव रहता।
दुर्लभ दर्शन है कभी-कभी दे देता,
उसी में तृप्त रहते हैं हम सदा।

12.
एक है दोस्त अंगरक्षक जैसा
स्कुल में हमेशा दुष्टों से था बचाता।
आज भी है एक बड़े भाई जैसा करता,
उसका कथन है निराला लगता।

13.
एक है मित्र साथ बैठते थे हमेशा।
तब उसकी जबान चलती भी थी,
पर अब ना जाने क्यों नहीं है कुछ बोलता,
"होने दो बतियाँ" यहीं गाता है मेरा दिल सदा।

14.
एक है परीचीत दोस्ती साबित अभी हुई नहीं,
खफ़ा होना कोई सीखे उससे।
था एक समय जब ढेरों बातें थी हुआ करतीं,
पर अब अनजान गलती की सजा है हमें मिल रही।

15.
एक है यार बड़ा ही प्यारा
था स्कुल में मेरा साथी "लंच" का।
अभी हवाओं से है बातें करता,
कभी मिलने की जोरों से है तमन्ना...

16.
एक है दोस्त बेहद करीबी
काफ़ी है डर उसे बुरे संगत की।
लिखता है गजब पर कभी लेखनी फ़िकी-फ़िकी।
पर गिरते उठते सपनों से बातें करता गहरी गहरी...

17.
एक है दोस्त मेरे एक अन्य दोस्त का हमसफ़र,
जितना उन दोनों में प्यार है उतना मैं शायद किसीसे करता नहीं,
सालों गुजर गए बिन बतियाए,
पर जब करें तो समां हैं बाँधते...

18.
एक हैं दोस्त काफ़ी रईस
अपनी रइसी दिखाते नहीं।
बोलते तो हैं बिल्कुल भी नहीं,
पर उनकी बोली है काफ़ी ही लचीली...

19.
और अंत में एक दोस्त खिलाड़ी
अभिनेता, कलाकार और बाकी सब भी।
क्या बोलूँ और ज्यादा सूझता नहीं,
शायद और लिख देंगे फिर कभी...

है इन सब का प्यार बहुत भाता।
यह संबंध हमेशा रहे है हमें यहीं इच्छा।
है धन्यवाद इन सबको इतना प्यार देने के लिए,
दिल के अंतरतम भाग से है ढेर सारी दुआएँ...

लक्ष्य

चित्र स्त्रोत: इंटरनेट से।

Bạn đang đọc truyện trên: Truyen247.Pro