मैं नरूदा नहीं
कह तो दूँ कि तू मुझे भूलना शुरू करे
उस से पहले मैं भुला दूँगी तुझको,
मगर यह झूठ होगा क्योंकि मैंने
भूलने के लिए नहीं जोड़ा था तुझसे नाता।
मेरी हर साँस पुकारती रहेगी तेरा नाम,
मेरी धड़कनें गाती रहेंगी तेरे लिए गीत
तू मेरे ख़यालों में जिएगा मेरे आख़िरी दम तक
क्योंकि मैं ऐसी ही हूँ... मैं नरूदा नहीं....
Bạn đang đọc truyện trên: Truyen247.Pro