शायरी 6
धीरे-धीरे ये अहसास हो जाता है ।
जाने कब कोई आपके पास आ जाता है ।
वक़्त-बेवक़्त परेशान कर जाता है ।
ना करे तो दिल बेचैन हो जाता है ।
इन बेचैनियों में भी अजीब सा करार आता है ।
जाने कब प्यार हो जाता है ।
----
आप मुस्कुरायें तो फूल खिल जाते हैं ।
आप रूठ जायें तो दिल टूट जाते हैं ।
दिल तोड़कर लोग बेरहम कहलाते हैं ।
पर आप दिल तोडकर भी अनजान बन जाते हैं।
Bạn đang đọc truyện trên: Truyen247.Pro