कविता
I'm going to post two poems here. both were the outcome of the same feeling and have same start but i don't know which one is good. So help me choose friends. And please comment and vote :)
@@@@$$$$@@@@@@@@@@@
1) बंद आँखों से आँसूं थे बह रहे ,
मानो बंद मुट्ठी से रेत थी ढह रही ।
दूर से ही उन्हें देखते रहे ,
जब डोली उनकी चौराहे से थी निकल रही ।
तमन्नाओं का सैलाब दिल में था उठ रहा ,
किनारे की तलाश में जैसे सागर था उफन रहा ।
मिला ना जो किनारा तो ,
बस दिल में ही सहम गया ।
--------------------------
2) बंद आँखों से आँसूं थे बह रहे इस तरह ,
मानों बंद मुट्ठी से रेत थी ढह रही ।
दूर से ही उन्हें देखते रहे ,
जब डोली उनकी चौराहे से थी निकल रही ।
ना देखा उन्होंने हमारी तरफ ,
ना नजरें हमारी उनसे हटी ।
एक टक देखते रहे ,
जब तक डोली आँखों से ओझल ना हुई ।
ना देखूंगा फिर उन्हें ,
ये ख्याल जब दिल में आया ।
टूटा हो कोई आईना ,
स्वर ऐसा गुंजाया ।
उठी जो कसक दिल में ,
तो समझ आया ।
ना टूटा था कोई आइना ,
ये तो दिल था मेरा ।
जो जाते सनम को ,
देख ना पाया ।।
@@@@@@@@@@@@@@@@@@
Thank you for reading everyone. please let me know which one is better through your comments.
Love you all for your support.
Because of you Palchhin has stayed in the What's hot list and never lost its position within first five ranks. Please continue your support.
Also Happy Raksha bandhan to all of you who celebrate. hope your day has been lovely and full of gifts and blessings :)
♥♡♥Thanks ♡♥♡
Kanchan Mehta
Bạn đang đọc truyện trên: Truyen247.Pro