These are some good shayris written by our very own naughty virus.
I hope you guys are going to enjoy them.
Please comment let the writer know how you like these shayri.
Enjoy
----
तेरी बेरुखी से परेशान है दिल ,
खो ना दूँ तुझको डरता है दिल ।
क्या करूं के तुझे यकीन आए मेरे प्यार पर ,
ना सता इतना के जान जाए ये देह छोड़ कर ।
---
तुझको खो देने के डर से ,
की मैंने कुछ गलतियाँ ।
ना दे ऐसी सज़ा कि ,
रो के आने लगे सिसकियाँ ।
---
माना हो गई कुछ खताएँ ,
मंजूर हैं जो भी तू दे सजाएँ ।
पर ना कभी छोड़ना साथ मेरा ,
ले ले मेरी जान तू चाहे ।
---
नहीं गंवारा बिन तेरे अब रहना ,
खाके कसम मुझे है कहना ।
मेरे आँसुओं को , लब्ज़ों को ,
झूठा ना समझना ।
माफ़ी के बोल हैं ,
इनको ना झुठलाना ।
---
I hope you like these shayris.
Thanks for reading.
Please vote and share if you like this book. Also do leave comments and let the writer know what you think of her shayri.
Bạn đang đọc truyện trên: Truyen247.Pro