Chào các bạn! Vì nhiều lý do từ nay Truyen2U chính thức đổi tên là Truyen247.Pro. Mong các bạn tiếp tục ủng hộ truy cập tên miền mới này nhé! Mãi yêu... ♥

ज़िन्दगी

Today it's been two years since I won Wattys2016. It still is as shocking as it was that day. I was completely surprised when I read that message from wattpad. For a minute I couldn't believe my luck but it was truth. Palchhin-2 won wattys2016 because of all the love that you people bestowed upon it and me. I know I haven't been regular on wattpad this year but I still love you guys and value your continuous support. It means the world to me.
So a big heartiest thank you to all of you. I hope you will like this poem. I can't it's according to the sentiment I'm feeling right now but it's all for you guys.
THANK YOU ☺️

------------------------------

चल पड़ेंगे हम उस ज़हान में
जिसका हमें कोई इल्म ना है
रुके भी तो किसके लिए
सब अपनों का साथ तो छूटा सा है
हैं साथ वो मगर
साथ भी उनका बेगाना है
भीड़ में भी एक अकेलापन है
डर लगता है अब तो साथ से भी
अकेले रहने की इतनी आदत जो है
अब तो ये अकेलापन ही हमारा सहारा है
हैं साथ देने वाले बहुत पर
उनके साथ से भी अब डर लगता है
ना भरोसा खुद पे
ओरों पर करने से डर लगता है
दुनिया बड़ी है
पर इसमें हमारी जगह नहीं
कुछ कोशिश की अपनी जगह बनाने की
पर वो कोशिश भी नाकाम सी लगती है
ज़िन्दगी भी बेगानी सी लगती है
पर कोई है जो इस ज़िन्दगी में रंग ला देता है
दो मिनट ही सही
मेरे होंठों पर मुस्कुराहट ला देता है
हर गम भूल देता है
गोद में ले उसे
ये ख्याल भी भूल जाता है
एक और ज़हान है जिसमें
मुझे उसे छोड़ कर जाना है
ये ख्याल इतना सताता नहीं तब
जब वो मेरे पास होता है
याद उसकी भी एक जादू करती है
इस ख्याल को मेरे ज़हन से दूर रखती है
की एक ज़हान है
जिसका कोई इल्म नहीं मुझे
पर मुझे जल्दी ही वहाँ जाना है।

-------------------------
Hello my lovely friends and followers.
Thank you for your continued support.
Happy dhanteras.

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं आप सभी को।
और उम्मीद है कि आने वाली दिवाली आपके घर में खुशियां लाए 🙏

Your friend
Kanchan Mehta ☺️

Bạn đang đọc truyện trên: Truyen247.Pro