
सराय
दुनिया एक सराय है
जिसमें सब आते जाते रहते हैं
कोई हमेशा नहीं रहता इसमें
क्योंकि कोई अमर नहीं
जो होता अमर
तो भी क्या कर लेता
ये सराय अब कुछ क्षण की मेहमान लगती है
खूब इस्तेमाल किया हमने इसका
मुफ्त में सब जो मिलता है
इतनी भीड़ है हमारी
हर चीज़ के लिए लड़ना-झगड़ना पड़ता है
ये सराय हमारे लिए है
पर हमने इसे अपना कब समझा है
बस जब तक इस्तेमाल कर सको करते जाओ
कौन सा हमको हमेशा यहाँ रहना है
Bạn đang đọc truyện trên: Truyen247.Pro