
शायरी
घर की जिस चीज़ से मोहब्बत है
वो टूट जाए तो जैसे दिल टूट जाता है
ये याद नहीं रहता कि
बेजान चीज़ों की उम्र तो वैसे भी कम होती है
दिल लगाओ तो उनसे जो घर को घर
और ज़िन्दगी को खूबसूरत बनाते हैं
उन चीज़ों से नहीं जो वक़्त के साथ पुरानी ओर out of fashion हो जाती हैं
ओर ठोकर लगने पर
पल भर में टूट भी जाती हैं।
Bạn đang đọc truyện trên: Truyen247.Pro