मेरे कमरे को शिकायत रहती है
कि अब मैंने इससे बाते करना छोड़ दिया है
इसे शिकायत रहती है कि
मैंने इसे अपने खुशी और गम के रंगों से
सजाना छोड़ दिया है
इसे ये भी शिकायत है कि
अब गुस्से में आ मैं इसके दरवाजे को नहीं पटकती
उस दरवाजे को सजा नहीं देती
जो बन्द हो इसे बाकी घर से काट देता है
इसे लगता है अब ये सूना हो रहा है
क्योंकि अब मैं घन्टो इसमें बैठ अपनी किताबें नहीं पड़ती
ना ही अपनी सिसकियां इसे सुना इसमें शोर करती हूं
ये थोड़ा घबराया है
क्योंकि मैंने इसमें रोना छोड़ दिया है
इसे शिकायत भी है कि
अब मैंने लिखना छोड़ दिया है।
--------------------------
Happy Women's Day Friends☺️
Bạn đang đọc truyện trên: Truyen247.Pro