रात बहुत लंबी है
रात बहुत लंबी है यारा
दिन भी कुछ कम नहीं
तेरी यादों के सहारे वो तो कट जाता है
कुछ काम भी दिल को सोचने नहीं देता
पर रात ये कटती नहीं
ये खाली वक़्त मुझे कचोटता है
याद दिलाता है
कि कितना बुरा तेरे साथ मैने किया है
तू दोस्त था मेरा
मेरा संगी साथी तू ही तो था
पर तुझे छोड़ा उस पल
जब मेरा साथ तेरी ज़रूरत था
तब जो मुँह फेरा तुझसे
आज तक ना दिखा पाया हूँ
रात बहुत लंबी है यारा
और तेरा ख्याल इसे और लम्बा कर देता है।
Bạn đang đọc truyện trên: Truyen247.Pro