मोदी तेरे राज में
मोदी तेरे राज में
आम आदमी हाहाकार करे
तेरी वाह-वाही कर
फिर तुझे कोसे
जाने तेरा फैंसला सही
पर आज की परेशानी से वो डरे
सुधरे भविष्य की सोच
उसका दिल अट्ठास करे
पर आज की परेशानी को देख
वो पल-पल झुलसे
चाहे उज्ज्वल भविष्य भारत का
पर वर्तमान भी वो सुख से जीना चाहे
ना चाहे कोई दिक्कत वो
वो तो बस आराम की नींद चाहे
न चाहे कोई परिवर्तन
पर उज्ज्वल भविष्य की चाह करे
ना जाने के
उस भविष्य की ओर कदम इसे ही बढ़ाना है
परिवर्तन तो जीवन का नियम है
ना चाह कर भी इसे अपनाना पड़े
देगा ये (आम आदमी) साथ तुम्हारा
थोड़ा वक़्त बस ये चाहे
परिवर्तन को अपनाना इसे भी आए
बस निराशा इसके जीवन की
इसे पीछे खींचे
प्रगति की ओर अग्रसर होना ये भी जाने
दो वक़्त ज़रा इसे
देखेगा ये भी उस उज्जवल भविष्य को
फिर साफ़ नज़रो से
छट जाएगी धुंध जब आज की कठिनाइयों की
इसकी पलकों से
ना कोसेगा फिर ये तुम्हे
ना कहेगा अपशब्द फिर ये
बात बस वक़्त की है
सशक्त भारत का ख्वाब तो ये भी संजोए ।
Bạn đang đọc truyện trên: Truyen247.Pro