मिठी याद रहने दो
ज़िन्दगी के किसी मोड़ पे
कल जब तुम हमें मिलोगी
क्या मालूम समा क्या होगा
हालात क्या होंगे
पर एक भरोसा तुम्हे हम
आज दिलाते हैं
दिल में तुम हो, तुम रहोगी
महबूबा बन कर ना सही
एक मीठी याद बन कर ही
-------------------
इस भ्रम को मेरे ना तोड़ो तुम
कल के डर में
मेरे दिल को ना इस कदर तोड़ो तुम
कड़वाहट ये तुम्हारे स्वभाव की
मेरे दिल को कचोटती है
ये सख्त अलफ़ाज़ तुम्हारे
मेरे कानों को कहां भाते हैं
कल के सवाल पर
मेरे आज को ना बिगाड़ो यूँ
ना दो प्यार मुझे चाहे अब
पर नफरत से अपनी
मेरा दिल ना तोड़ो तुम
ना देखो इन तिखी नज़रो से
ये मुझे अंदर तक झकझोड़ती हैं
अब एक ही गुज़ारिश है
न तोड़ो इस छवि को
जो तुम्हारी मेरे दिल में बसी है
ना दो साथ मेरा उम्र भर भले
पर मिठी याद तुम्हारी
इस दिल में रहने दो ।
-------------------------
Happy 10th Birthday Wattpad ☺ 😘
Bạn đang đọc truyện trên: Truyen247.Pro