बारिश
वो पहली बारिश ना मेरे जीवन की थी
पर अलग अहसास था उसमें
शायद पहली बार महसूस किया था
क्या बारिश है असल में
ये परदा है उनके लिए
जिन्हें खुलकर रोने से डर लगता है
छलकते आँसुओं को
दिखाने से डर लगता है
फूट-फूट कर रोते हैं वो
जब बारिश है होती
छिपा लेती हैं इसकी बूंदे
उनके गमों को फिर
दर्द उनका फिर बाहर आता है
अपने पीछे खुशियों की जगह छोड़ जाता है
ये खुशी का मौसम उनके लिए
जिन्हें खुले आसमान से प्यार है
बारिश की बूंदें उन्हें
दिलाती गर्मी से निज़ात हैं
चमकती बिजली उन्हें
स्पॉट लाइट सी लगती है
बादलों की घुमड़-घुमड़
म्यूजिक सी कानों में बजती है
थिरक पड़ते हैं फिर पैर उनके
ना रोके भी फिर ये रुकते हैं
रात के अंधेरे में
छत पर थिरकते हैं
ये बारिश ही तो है
जो उनका पहला प्यार है
गम और खुशी दोनों की परिचायक है
साथ देती है उनका
गुम होने देती है
उनके अहसासों में
कहने देती है वो सब जो
कहने की न उनमें हिम्मत है
ये बारिश ही तो है
जो उनकी सच्ची सहेली है
और राज़दार भी।
Bạn đang đọc truyện trên: Truyen247.Pro