बेताब
तू मेरा प्यार तो नहीं
पर एक नई जिंदगी का अहसास ज़रूर है
जिसके आगाज़ के लिए मैं बेताब हूँ
बेताब हूँ इस ज़िन्दगी से निकलने के लिए
जिसका एक एक पल
मुझे नाकामी का कराता अहसास है
तू आस है वो
जो मुझे जीने की चाह देती है
मुझे सोचने देती है
कि एक कल भी है
जो सफलता चाहे ना लाए
पर खुशी का सबब ज़रूर बनेगा
जो मेरी नाकामी को भुला
आगे बढ़ने में मदद करेगा
है उम्मीद तू मेरी
पर प्यार नहीं
तू नई जिंदगी का आगाज़ ज़रूर है
पर प्यार नहीं
पर फिर भी मैं बेताब हूँ
उस ज़िन्दगी के लिए
जिसका आधार तू है
मेरा प्यार तो नहीं
पर जीवन भर का साथ ज़रूर है।
Bạn đang đọc truyện trên: Truyen247.Pro