पहली बात
आज पहली बार तुमसे बात हुई
पाँच सालों की जानकारी में
बात तो बहुत हुई
पर आजकल के chat और fb के ज़माने में
बात पहली बार ही हुई
आवाज़ तुम्हारी अच्छी लगी
दिल को सुकून भी मिला जान कि
तुम ठीक हो
कहना बहुत था तुमसे
पर वक़्त की कमी थी
बहुत सी बातें थी जो दिल में रह गई
पर खुशी थी
कि तुमसे बात हुई।
------------------------------------
Bạn đang đọc truyện trên: Truyen247.Pro