प्यार
मुझे प्यार तो नहीं
पर है प्यार से प्यार
मोहब्बत है इस लफ्ज़ से
जिसने सारी दुनिया को है पागल किया
आवारगी है, दीवानापन है
तो बस इस ख्याल के लिए
के काश...
'मुझे प्यार होता'
कोई होता जिसका ख्याल भर
दिल को करार दे जाता है
पर हाय...
ये प्यार तो बस लफ्ज़ ही रहा
दिल के ख्यालों का
एक फलसफा ही रहा
है फलसफा उन अनचाहे कदमों का
जिन्हें उठाना मुझे मुनासिब ना लगा
है समा मोहब्बत का आजकल
हर कोई दिल हथेली पर लिए फिरता है
गली-गली, शहर-शहर
रश्क होता है उनसे कि
क्या बेफिक्री से कोई जीता है
ना भरोसा है कल का
ना पल का कोई पता है
फिर भी होठों पर
जीवन भर साथ निभाने का वादा है
न निभाता हर कोई ये वादा है
ना हर कोई सच्चा है
ये तो बस एक लफ्ज़ है
जिसने सबको पागल किया है ।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
Happy Valentines Day 🌹
Bạn đang đọc truyện trên: Truyen247.Pro