पापा
पापा आपके होने से
बहुत से काम चुटकियों में हो जाते हैं
पता भी नहीं चलता कब हम बच्चों से बड़े हो जाते हैं
पापा आप हैं तो हम दिल खोल कर हंसते हैं
आँखें सामने और सर उठा कर चलते हैं
पापा आप हैं तो हम सुकून से सोते हैं
देर से उठ कर भी आराम से जीते हैं
आप हैं तो वक़्त की परवाह नहीं करते
आप हैं तो हम जैसे हवा में हैं उड़ते
ये आप ही तो हैं जो डांट कर फिर मना भी लेते हैं
आप ही तो हैं जो रुला कर हंसा भी देते हैं
पापा आप हैं तो ज़िन्दगी सुहानी है
आप हैं इसीलिए तो ये ज़िंदगानी है।
Happy Father's Day ☺️
Bạn đang đọc truyện trên: Truyen247.Pro