गुमनाम रहने दो
मेरी ज़िंदगी को गुमनाम रहने दो
मेरे अश्कों को सरेआम बहने दो
ना लेंगे ये नाम तुम्हारा
भूला देंगे ये नाम भी अपना
बस इन अश्कों को सरेआम बहने दो
मेरी ज़िंदगी को गुमनाम ही रहने दो ।
--------------------------
To all my friends Happy Hindi Day.
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं सभी को ☺️❤️🙏
और पलछिन-3 के एक वर्ष पूरे करने की भी सभी को बधाई ☺️
आपका साथ अनमोल है, उम्मीद है मेरे साथ यूँ ही बना रहेगा 🙏
Your Friend
Kanchan Mehta 😊
Bạn đang đọc truyện trên: Truyen247.Pro