गोद
हमें प्यार-मोहब्बत से वास्ता ना कोई
हम तो उन घुमक्कड़ों में से हैं
जो ढले शाम
माँ की गोद में सर रख सुकूं पाते हैं
ना तमन्ना है कोई
इस दिल में उसे पाने की
जो ये गोद मुझसे छीन ले
और कहे;
'क्या तुम बच्चे हो?'
ना हूँ भले बच्चा अब
पर माँ की गोद मुझे अब भी सुकूं देती है
दुनिया जहां के गम मुझसे यूँ छीन लेती है
मानो गम नहीं खुशियों का ढेर हों
फिर समेट लेती है
अपने आँचल में मुझे यूँ
मानो अब भी मैं नन्हा-मुन्ना हूँ
ना चाहे वो सोना-चांदी
उसे तो बस मेरा प्यार चाहिए
अपने नौ-निहाल के चेहरे पर
खुशी चाहिए
जो दिखे गम की छटा उसे
तो बड़े प्यार से हाथ देती है
मेरे गालों को चूम, पूछती है
क्या परेशानी मुझे है
या है कोई बात जो मुझे खाए जा रही है
बता सकता हूँ मैं उसे कुछ भी
आखिर उसके सिवा कौन मेरा अपना है
एक वो तो है जो
मेरे हर अहसास को समझती है
मेरी अनकही बातों को सुनती है
ना हो वो अगर तो
मेरा दिल दर्द का समंदर होता
जिसका ना कोई साहिल होता
बस डूबता ही जाता इसमें फिर
न कोई मुझे खींच बाहर ला पाता
ना कहता कोई मुझसे;
"तू तो मेरा शोना है!
मेरी आँख का तारा है!"
हाँ कहते हैं कि
'माँओं को बेटों से बड़ा लगाव होता है!'
तो कोई कह उठता है
'ये लगाव नहीं लालच है
आखिर वही तो बुढ़ापे का सहारा है
लाठी है
फिर प्यार इसमें कहाँ है
ये तो फ्यूचर प्लानिंग है!'
पर कोई पूछे उस माँ के दिल से
जिसने औलाद को सींचा है
पाल-पोस कर इस काबिल बनाया है
कि आज वो कह सकता है
"के प्यार नहीं ये तो लालच है!
भविष्य के लिए खेला एक जुआ है!"
पर पूछे अपने दिल से वो
हर कोर जो उसकी माँ ने उसे खिलाया था
हर लोरी जो उसने गायी थी
हर रात जो उसने
उसे सुलाने के लिए जाग कर काटी थी
क्या वो लालच था?
क्या स्वार्थ छिपा था उसमें?
आखिर क्या ऐसा उसे सिखाया माँ ने
जो उसके खिलाफ था?
हर फैंसला उस माँ ने
उसका भला सोच कर ही तो किया
हाँ एक आस ज़रूर रखी
एक उज्ज्वल भविष्य की
अपने बेटे के लिए
हर त्याग किया उस भविष्य के लिए
बस यही कहती रही
'अरे मरना तो सबको है
अगर मर भी गए तो क्या
उसका भविष्य तो बनेगा।'
क्या स्वार्थ है इस बात में भी?
क्या नहीं निशानी ये त्याग की?
जो उसने जीवन के हर कदम पर किया
हर पल जो उसने अपने बेटे के लिए खोया
क्या कर सकता हूँ हिसाब उसका?
क्या चूका सकता हूँ मोल उसका?
हर त्याग का जो
उसने मेरे लिए दिया है
नहीं! नहीं! नहीं!
ना चूका सकता मोल कोई
ना ही उसने मांगा है
उसने तो बस यही चाहा है
के ख़ुशी हो मेरे चेहरे पे
और बस यही अरमान भी मेरा है
हर शाम सर उसकी गोद में हो
और उसका आँचल ही मेरा आसमान हो
जो मेरे पूरे संसार पर
सुख की चादर बन कर रहे।
~~~~~~~~~~~~~~~~~
Happy Mother's Day Friends 💐
Bạn đang đọc truyện trên: Truyen247.Pro