Chào các bạn! Vì nhiều lý do từ nay Truyen2U chính thức đổi tên là Truyen247.Pro. Mong các bạn tiếp tục ủng hộ truy cập tên miền mới này nhé! Mãi yêu... ♥

क्या याद करते हैं मुझे

बादलों ने घेरा है आसमान को इस कदर

के सूरज भी छिप कर देख रहा है

"क्या याद करते हैं ये मुझे?"

खुद से कह रहा है

शायद निराश है ये भी आज

के कैसे पूरा जहां झूम रहा है

घुमड़-घुमड़ बादल को सुन

मोर नाच रहा है

बरखा की बूंदों में जहाँ हर जीव खिल उठा है

पत्तों की हरियाली में मानो

बच्चा बच्चा खिलखिला रहा है

पंछी भी उड़ चले हैं

घरोंदों को अपने

ये बाज़ भी बादलों के ऊपर उड़

मेरी और देख

मानो कह रहा है;

"देखो आज ये जहां झूम रहा है

तुम्हारी मौज़ूदगी को अनदेखा कर

ये कैसे नाच रहा है

नहीं है तुम्हारे साथ कोई

न कोई तुम्हे याद कर रहा है

तुम्हारी धूप इन्हें परेशान करती है

बादलों की छाँव में ही इन्हें ठण्डक मिलती है

ना चाहें ये साथ तुम्हारा

इनकी तो बरखा ही सहेली है

ना हो निराश पर

ये दिन बीत जाएंगे

शीत ऋतु के आते ही

ये फिर तुझे बुलाएंगे

ना दिखेगा जिस दिन तू इन्हें

फिर ये त्राहि-त्राहि मचाएंगे

मनाएंगे तुझे

इन्हीं बादलों को ये फिर धिक्कारेंगे

तुझे छिपाने के लिए इसे कोसेंगे

तेरी तपिश के लिए फिर ये तरसेंगे

तरसेंगे तेरी किरणों को फिर छूने के लिए

फिर यही मनाएंगे

'आ जाओ ना सूरज दादा

देखो ठण्डी से हम कंपकंपा रहे हैं

आ जाओ ना अब

आखिर क्यूँ सता रहे हो ?

ना चलता गुज़ारा तुम्हारे बिन

अब आ भी जाओ ना फिर ।'

समझेंगे ये तुम्हारी ज़रूरत तब

ना हो निराश तुम

है इंसान ज़रूरत का

पल पल के साथ इसकी जरूरत बदलती है

आज इसे छाँव भाए

कल फिर ये तुम्हे पुकारे

है आज ये सवाल तुम्हारे दिल में

करता है निराश ये तुम्हे

पर कल जब ये तुम्हे पुकारे

क्या कह पाओगे तुम इनसे

के तुम भी कभी इन्हें याद करते थे

बादलों के पीछे छिप इन्हें देखते थे

है सवाल बस वक़्त का

कल तुम इन्हें निहारते थे

आज ये आसमान में देख

तुम्हे ढूंढते हैं

और खुद से पूछते हैं

क्या याद करते हो हमें?"

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

Happy New Year My Dear Friends and Followers :)

उम्मीद है अगले साल भी मुझे याद करते रहेंगे आप :)

A big, big THANK YOU to my dear readers. It's all because of you and your support that 2016 has been a big success for me. I hope in 2017 I won't lose this support.
I'm sorry for anything I did wrong these past years. If you have any complaint then feel free to share them.

Again A Big THANK YOU and

LOVE YOU ALL 😘

Enjoy this new year and hopefully the year will brought happiness and prosperity to you all.

But stay safe and a request to my silent readers , please make a new resolution this new year and start commenting. Would love to know your views about my work and anything you need to share, feel free to comment and pm me. I'll answer for sure :)

Your Friend,
Kanchan Mehta ❤

Bạn đang đọc truyện trên: Truyen247.Pro