Chào các bạn! Vì nhiều lý do từ nay Truyen2U chính thức đổi tên là Truyen247.Pro. Mong các bạn tiếp tục ủng hộ truy cập tên miền mới này nhé! Mãi yêu... ♥

अगर किताबें ना होती

अगर किताबें ना होती तो
निराधार सी लगती ये ज़िन्दगी
जो साथ ना होता उनका
तो क्या कटती ये ज़िन्दगी
देती राहत जो इस दिल को
वो तो बस किताबें हैं
बाकी सब तो बस
इस ज़िन्दगी को काटने का बहाना हैं
है सब जिंदगी में
कोई कमी नहीं
पर जब पास में ना हो किताब कोई
तो ये ज़िन्दगी अधूरी है लगती
ना पढ़ पाऊँ इन्हें चाहे पर
इनका पास होना भर ही ये अहसास कराता है
के कोई तो है जो हर पल साथ निभाता है
हैं मुकाम ज़िन्दगी में इनका कुछ अलग ही
ना हर कोई इसे समझ पाता है
कुछ के लिए तो मात्र पन्नों का एक पुलिंदा है
एक ढेर है रद्दी का
जिसका ना कोई मोल उनकी ज़िंदगी में
पर वो पूछें हमसे कितनी अनमोल हैं ये
देती ज़िन्दगी को आधार हमारे ये
करती हमारी तन्हाई का इलाज ये
ये बस पन्ने नहीं हमारे लिए
ये तो वो दोस्त हैं
जो हमारे दिल के सबसे करीब हैं ।

--------
Hey my lovely readers 🖐️
Happy  World book day to you all.
Hope you will like this poem of mine. Do share your thoughts through comments. I would love to know what you guys think of it :)
Thank you all for your support. I really really appreciate it.

Thank you 🙏

Bạn đang đọc truyện trên: Truyen247.Pro