बसंत के बादल
बसंत के बादल
क्या उस रात गरज रहे थे बसंत के बादल यूँही ;
या बयां कर रहे थे दर्द किसी की दबी चीख का?
क्या उस रात बरस रहे थे बसंत के बादल यूँही ;
या बाँट रहे थे गम किसी का?
लेकर फायदा रात के सन्नाटे का ,
हुई बारिश घनघोर रातभर ,
हुए आजाद दर्द भरे अश्रु रातभर ,
क्या सिर्फ शीतल हुई थी धरती उस बरसात के बाद ,
या बहकर दूर चला गया था कोई दर्द भी उस बरसात के बाद?
क्या सिर्फ भीनी - भीनी सी मिट्टी पर सूर्य की किरणें ही पड़ रही थी ,
या कोई आईने में अपनी सूजी आँखों को लिए मुस्कुराने की कोशिश कर रहा था!
* If you like it then please vote, comment and share *
Bạn đang đọc truyện trên: Truyen247.Pro