दोस्ती
वो बड़ी मुश्किल से मिलती है
वो तो लड़की से भी प्यारी होती है
दो लोगो के बीच ऐसी प्यारी चीज़
बस दोस्ती ही हो सकती है ।।
ना जाने क्या क्या कराती है
हर दिन के साथ, गहरी होती जाती है
जो करीब लाये दो लोगो
हाँ यारों वहीँ तो दोस्ती है ।।
चाहे इंसान हो जानवर
उससे कोई भी जाती चल जाती है
यहीं तो ख़ास बात बात है इसकी
की ये किसीके साथ भी हो जाती है ।
Bạn đang đọc truyện trên: Truyen247.Pro