Samaj or Society
वो हमारे दिलों पर राज करता है
वो क्या कहेगा
ये सोच में ही हर कोई डूबा रहता है
चाह कर भी हम
उसका डर दूर नहीं कर पाते है ।।
जन्म ले लेते है कुछ लोग
जो उसके खिलाफ चले जाते है
चाह हो मन में
तो ही वो कुछ कर पाते है
क्योंकि उसके खिलाफ जाने की
हिम्मत काम लोग ही कर पाते है ।।
Bạn đang đọc truyện trên: Truyen247.Pro