फिर से
धड़कने लगा है दिल फ़िर से एक बार,
लौटने लगे हैं धीरे-धीरे सारे अहसास,
तुम से मिलने के बाद।
गूँजने लगे हैं कानों में ख़ुशी के नग़मे,
देखने लगी हैं आँखे कुछ हसीन ख़्वाब,
तुमसे मिलने के बाद।
मुस्कुरा देती हूँ ख़यालों में तुमको रूबरू पाकर,
और थम सी जाती है सीने में साँस,
तुमसे मिलने के बाद।
अँगड़ाईयां लेने लगे हैं सीने में छुपे अरमान,
मचलने लगी है होंठों पे एक अनबुझी प्यास,
तुमसे मिलने के बाद।
Bạn đang đọc truyện trên: Truyen247.Pro