टुकड़े-टुकड़े ख़्वाब
कल सारी रात,
चुभते रहे आँखों में,
टुकड़े-टुकड़े ख़्वाब।
जलाता रहा आँखे,
पलकों पर ठहरा,
आँसुओं का सैलाब।
छूट जाने को,
कसमसाती रहीं,
घुटी-घुटी साँसें।
दिल तड़पाती रही,
सीने में सुलगती,
अरमानों की आग।
Bạn đang đọc truyện trên: Truyen247.Pro