दूरी
तुमसे दूर हो कर ऐसा लगता है,
जैसे ख़ुद से दूर हो गई हूं।
दूर तुमसे हूं,
तुम्हारी यादों से नहीं।
कितनी ही कोशिश कर लो,
मुझे तुम ख़ुद से अलग नहीं कर सकते।
तुम्हारी रगों में मेरा खून दौड़ता है,
चाह कर भी तुम उसे अपने बदन से अलग नहीं कर सकते।
जब छोटे थे,
एक पल मुझसे दूर नहीं रह सकते थे।
आज, इतने बड़े हो गए हो,
की एक संदेश तक नहीं भेज सकते।
वक्त बदलेगा, इंसान बदलेंगे, तुम बदलोगे
रिश्ते भी बदलेंगे।
मगर, दूरियां अब कभी नहीं बदल सकती,
इस बार तुमने दूरियां बनाई, अबकी बार मैं बनूंगी।
- तुम्हारी मां
Bạn đang đọc truyện trên: Truyen247.Pro