
(tr) the innate talent of flowing
a poem by geet chaturvedi, translated from hindi
in the schools i went to, only swimming was taught
the talent of drowning i grew myself
i never learned to flow
i was always so light that it was never needed
i can flow anywhere, even in the songs emerging from your throat
i'm full of the loyalty of flowing away
i'm the wing of a sad bird
that was broken by its lover's peck
i'm that blade of grass, that a jolly girl used
to tickle the ears of a brooding boy
i flowed like a wing, flowed like a blade of grass
flowed in your thoughts, flowed in the curve of talks
a rain whose surname was drizzle, became downpour after marriage
in its water i flowed like a paper boat
like a seed that flows through the seven seas and sprouts
flowing within your mind i've ended up sprouting in someone else's mind
whenever i flowed in the wind, i called it a river of wind
river of eye, river of talk, lying down i flowed in the river of night
never forgot those rivers
on whose bodies my flow is sketched
when sweat grows by itself on my palms
the water of river, talks to the water of my body.
*
बहने का जन्मजात हुनर
जिन स्कूलों में गया, वहाँ केवल तैरना सिखाया गया
डूबने का हुनर मैंने ख़ुद विकसित किया
बहना मैंने कभी नहीं सीखा
मैं इतना हल्का था हमेशा कि कभी ज़रूरत ही नहीं पड़ी
कहीं भी बह सकता हूँ, तुम्हारे कंठ से निकले गीतों में भी
बह जाने की वफ़ादारी मुझमें भरपूर है
मैं एक उदास चिड़िया का पंख हूँ
जो उसके प्रेमी के ठोंगा मारने से टूटा
मैं घास का वह तिनका हूँ, जिससे एक अल्हड़ लड़की ने
एक संजीदा किशोर के कानों में गुदगुदी की थी
मैं पंख की तरह बहा, तिनके की तरह बहा
तुम्हारी सोच में बहा, बातों की लोच में बहा
एक बारिश जिसका सरनेम फुहार था, शादी के बाद मूसलाधार हो गया
उसके पानी में मैं काग़ज़ की नाव-सा बहा
जैसे बह-बहकर सात समंदर पार पहुँच जाता है एक बीज और उग जाता है
तुम्हारे मन के भीतर बहते-बहते मैं किसी और के मन में उग गया
जब कभी हवा में बहा, उसे हवा की नदी कहा
आँख की नदी, बात की नदी, शवासन में लेटकर रात की नदी में बहा
कभी नहीं भूला उन नदियों को
जिनकी देह पर मेरे बहने के रेखाचित्र हैं
जब अपने आप उगता है मेरी हथेलियों पर पसीना
नदी का पानी, मेरी देह के पानी से संवाद करता है
Bạn đang đọc truyện trên: Truyen247.Pro