खुदा का सीतारा
शिकवा मुजे उस खुदा से है,
जिस्ने तुम्हे इतना सूंदर बन गया है,
अब क्या करे आप ही कहिये,
मोहब्बत जो आप से हो गया है।
साम्ने हो तो बहतर है,
तू तो खुदा का सीतारा है,
जीसको खोके खुदा ने,
हमरे पस भज दीया है।
गुलाब मे वो खुसबू काहा जो तेरे अहसास मे है,
सूरज मे वो रोशनी काहा जो तेरे दीदार मे है,
कसम खुदा की वो बाट दुनीया की,
सात अजूबे मे काहा जो तेरे प्यार मे है।
— रीशीका सिन्हा
( SavySagittarius)
Bạn đang đọc truyện trên: Truyen247.Pro