अज़ीज़ दोस्त
मासूम सी है वो ,
इखलास सी है वो,
अफसून है ऊस्की अडा,
मेरी अज़ीज़ दोस्त है वो।
मुजे लाज़मी है वो,
मेरी बंदगी है वो,
सब से नायब है वो,
मेरी अज़ीज़ दोस्त है वो।
गौहर सी है वो,
खुदा की इनायत है वो,
मेरी जान है वो,
मेरी अज़ीज़ दोस्त है वो।
— रीशीका सिन्हा
( SavySagittarius)
Bạn đang đọc truyện trên: Truyen247.Pro