Chào các bạn! Vì nhiều lý do từ nay Truyen2U chính thức đổi tên là Truyen247.Pro. Mong các bạn tiếp tục ủng hộ truy cập tên miền mới này nhé! Mãi yêu... ♥

थी पेन ड्राइव मिस्ट्री (Completed)


उसका हाथ दरवाज़ा खोलने की लिए उठा ही था, और मम्मी ने ज़ोर से आवाज़ लगाई "बेटा, फ़ोन है I ज़रा देखोना किसका है?"

"धवल का है और वोह चाहता है कि हम सब दोस्त आज रात को बहार खाने जाएँ. कोई अच्छी सी रेस्टोरेंट में I तो, क्या मैं जा सकता हूँ, मम्मी?"

"प्लीज? लास्ट टाइम, अब नहीं जाऊंगा.."

"ठीक है आदित्य , बस रात को ज्यादा देर मत करना और एक्टिवा संभाल कर चलाना I लाइसेंस रखना मत भूलना I आज कल पुलिस बहुत स्ट्रीक हो गई है I और कुछ भी हो तो कॉल करना मत भूलना I"


आदित्य उसके दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट में गया I जैसे ही रेस्टोरेंट के दरवाजे में घुसा की वहां पर कोई उससे जोर से टकराया और भाग गया I


"ज़रा देख कर तो भागो, भाई साब," धवल ने गुस्से से बोला I

रूही - "जाने दे ना, धवल. वोह तो चला गया. क्यों अपना मूड ख़राब करता है?"



माइकल - "रूही सही बोल रही है, ब्रो. चल खाना खाते है. सुना है की इस रेस्टोरेंट का खाना बहुत फेमस है I"

जब बिल पे करने का टाइम आया तो आदित्य ने उसके पॉकेट में हाथ डाला तो उसके हाथ में रूपये के बदले एक pendrive आयी I


"यह pendrive तेरे पास कैसे आयी, आदि? तेरी तो नहीं देखती" रूही, धवल और माइकल, एक साथ बोले I

"पता नहीं कैसे आयी I शायद किसी ने रख दी होगी?" आदि सोचते हुए बोला I


"एक मिनट, वोह जो आदमी दरवाजे पर टकरा कर भाग गया, कहीं वोह तो नहि?" माइकल को याद आया I

"हो सकता है... चल देखते हैं उस pendrive में क्या है. मेरे घर पर चल कर लैपटॉप पर डिटेल्स चेक आउट करते हैं. What say, guys?" रूही ने सुझाव दिया I

रूही के घर पर पेन ड्राइव के कोन्तेंट्स देखते ही सब के होश उड़ गए I एक साज़िश रची जा रही थी जिससे पूरी दुनिया के लोगों पर हमला होने वाला था Dromevia नाम के प्लेनेट- एंड्रोमेडा गैलेक्सी I अपने ब्रहमांड में अपनी दुनिया से 150 मिलियन लाइट इयर्स दूर I Dromevians अपने प्लेनेट पर टेकओवर करना चाहते थे I और उन्हें रोकने के लिए अपने पास सिर्फ 24 घंटे थे I

"सिर्फ, 24 घंटे? कैसे होगा सब?" आदि अपना पसीना पूछते हुए बोला I


"फिकर मत करो, दोस्तों I मेरे पास एक प्लान है," धवल बोला I



"हम लोग दुनिया के सभी PrimeMinisters और Presidents को कांटेक्ट करके यह एलियंस हमले के बारे में बताएँगे I"

"पर यह सब होगा कैसे, धवल? अपनी बात पर यकीन कौन करेगा?" माइकल ने पूछा I

"हम किसी भी बड़े ऑफिसर्स को कैसे एप्रोच करेंगे? किस को पूछे?" रूही ने संदेह किया I


"मेरे डैडी PrimeMinister के सेक्रेटरी के साथ अच्छे relations हैं I उनको बात करते हैं I वह कुछ न कुछ तो करेंगे I" आदि बोला I


"LET'S DO IT," धवल उत्साह से चिल्लाया I


सब आदि के घर पर गये और उसके डैडी को नींद से उठाया I पहले तो घबरा गए, उन्हें यकीन ही नहि हुआ I फिर जब पूरी बात ध्यान से सुनी और पेन ड्राइव देखी I सब को उनके सूझ बुझ के लिए शाबाशी दी और बोले "अच्छा हुआ आप सब ने मुझे बताया I अब यहाँ से मैं संभाल लेता हूँ I आप ने अपना फ़र्ज़ निभाया, अब मेरा वक़्त है I



"Thank you so much, Uncle."

फिर जो हुआ वोह कोई एडवेंचर से कम नहीं था I आदि के डैडी ने PM की सेक्रेटरी से कांटेक्ट किया, जिससे PM तक बात पहुची I PM ने हॉट लाइन से सब वर्ल्ड लीडर्स की इमरजेंसी मीटिंग स्काइप पर बुलाई और एलियन हमले के बारे में बताया I सब लीडर्स का एक ही फैसला था की हमले को अंतरिक्ष में रोका जाये तो पब्लिक पैनिक नहीं करेगी I इंडिया , अमेरिका, फ्रांस, इंग्लैंड, जर्मनी और कई देशों की 8 मेम्बर टीम बनी I



अंतरिक्ष में जाकर सरप्राइज काउंटर अटैक लांच किया I Dromevians इस के लिए तैयार नहीं थे और जंग हार गए I I वोह अपनी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से अपने आप को इन्विन्सिब्ल मानते थे I वर्ल्ड लीडर्स ने Dromevians के सामने कई शर्तें रखीं- वह अपनी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी शेयर करेंगे और बदले में एक एक्सचेंज प्रोग्राम होगा जहाँ पर एक दुसरे की मदद से अंतरिक्ष के कई और अच्छे रिसर्च हो I

धवल, आदित्य, रूही, माइकल, और माइकल के डैडी को दुनिया के बहुत सरे देशों ने अपने हाईएस्ट होनौर्स से नवाज़ा I Bharat Ratna, The Legion of Honour - France, The Presidential Medal of Freedom- America, Order of The British Empire [OBE] I



A/N: This is my first completed story in Hindi for The Golden Bird Awards hosted by AmbassadorsIN. Please don't forget to vote. Love to hear from you.

Cheers, Nab =]

Bạn đang đọc truyện trên: Truyen247.Pro