Thought from The Novel #1
"तुम्हें नहीं लगता कि ये जगह बहुत ही शांत और खूबसूरत है ? क्यूँ..?" मैंने एलेक्स की तरफ़ देखकर धीरे से सवाल किया । "हाँ, खूबसूरत.. और खतरनाक भी ।" एलेक्स ने जवाब में नदी की तरफ़ देखते हुए कठोरता से कहा । "खतरनाक..!" उसकी बात सुनते ही हैरानी में मेरे मुँह से निकल गया ।
"मगर ये जरूरी तो नहीं कि जो चीज़ खतरनाक हो, वो हमारें लिए खतरा ही बने ।" मैंने एलेक्स की तरफ़ देखते हुए निडरता से धीरे से कहा । और मेरी बात सुनते ही उसने तुरंत मुड़कर हैरानी भरी नज़रों से मेरी तरफ़ देखा । उसे देखकर मुझे साफ़ पता चल रहा था कि वो मेरी बात से हैरान था, मगर फ़िर भी उसने मुझसे कुछ नहीं कहा और फ़िर नदी की ओर मुड़ गया ।
Bạn đang đọc truyện trên: Truyen247.Pro