.42. सपने
सपनों में तुम्हारे
हम चले आए
तुम्हारी नींदें चुराने
हम चले आए
नींदें हमारी चुरा कर
क्या मिलेगा भला तुम्हे
सपनों में क्यूँ चले आते हो
चैन से सोने दो यार हमें
चैन से सो कर तुम करोगे क्या
किसी और के सपनों में खोए रहोगे
हमें यूँ तङपा कर तुम करोगे क्या
किसी और की यादों में खोए रहोगे
हमारे सपनों में आने के लिए
इतने क्यूँ हैं बेसबर आप?
हर पल यादों में बसने के लिए
इतना क्यूँ हैं बेताब आप?
बेताबी है हमें
उस दुनिया में झाँकने की
जिसे तुम अपने शब्दों में
इतनी खूबसूरती से बयाँ करती हो
शब्दों की बात न कीजिये
दुनिया ही अलग है वो
सपनों के उस जहान के रंग
अलग हैं शब्दों से बोहोत
सुना है वहाँ रहता है एक चोर
जिसने चुरा लिया है तुम्हारा आधा दिल
उन सपनों में जाकर मैं छीन लाऊँगा
वह टूटा हुआ तुम्हारा दिल
दिल जो टूटे एक बार
तोह पत्थर बन जाए
इसलिए अपने सपनों के दरवाज़े पर
हमने है ताले लटकाए
आपके हर ताले की चाबी
हम ही तो हैं
आपके सपनों के साथी
हम ही तो हैं
ना टूटेगा दिल ये दुबारा
कैसे करें यकीन आपका
आप ही हैं साथी सपनों के
कैसे करें हम ये फैसला
आपके सपनों की राह पर
हम हर दिन लङे
उस आधे दिल के चोर से
हम हर दिन लङे
फिर भी क्यूँ नहीं यकीन आपको
कि आपके सपनों में ही है हमारा घर
फिर भी क्यूँ नहीं यकीन आपको
कि हम ही हैं वो जादूगर
जादूगर हो अगर आप
तो चलाकर दिखाएँ जादू ज़रा
टुटे हुए इस दिल को
जोङके दिखाएँ आप ज़रा
आबरा का डाबरा गिलि गिलि छू
लिजिए जुङ गया दिल का तुकङा
अब एक प्यारी सी मुसकुराहट से
सजा दो अपना मुखङा
दिल जो जोङ दिया तुमने
जादू जो चला दिया तुमने
तो लो, ताला भी खोल दिया हमने
सपनों का साथी तुम्हे चुन लिया हमने
***
Do I even need to tag her?
But ya, for the formalities,
Another hindi one with the elegant AnkuGarg
Bạn đang đọc truyện trên: Truyen247.Pro