.34. हम हो गए तुम्हारे
चाँद सितारे तोड लाए
आँचल में तेरे सजा दिए
मगर यह दिल तो ठेहरा कातिलाना
उसने नखरे लाखों हजार किए
नखरे वाले हैं हम तो क्या
तुम पर ही तो हैं हक हमारा
चाँद सितारे न चाहें कभी
माँगा है एक सिर्फ प्यार तुम्हारा
प्यार में ऐसा रखा क्या है
क्यों लगता है वह इतना प्यारा
तुम्हें एक तोहफा भी न दे सकें
क्या इतना भी नहीं हक हमारा
तोहफे में दीजिए कुछ ऐसी चीज
जिससे झलके दिल तुम्हारा
चाँद सितारे तो कइ ले आए
आप किजिए कुछ अनोखा और प्यारा
हमारे पास तो केवल शब्द है
बिछा देंगे उन्हें दामन में तुम्हारे
मगर क्या पता कल को कडवे लगे
आपको यह मिठे बोल हमारे
बोल में जब हो प्यार छुपा
तो क्यों लगेगा कडवा भला
दिल से आप जो भी लिखेंगे
वह रहेगा हमारे दिल में सदा
तुम्हारे दिल में यदि बस जाए यह बोल
तो हमारी जगह कहा होगी
हमारे इन कीमती शब्दों के बदले
तुम बताओ हमें क्या दोगी
शब्द तो बस एक जरिया है
मंजिल तो हैं वह दिल आपका
उन कीमती शब्दों के कारण ही तो
हमारे दिल पर है राज आपका
राज करने के लिए हम राजा कहा
हम तो बस एक शायर हैं
संगमरमर का महल तो नहीं
मगर हमारी शायरी में आप अमर रहे
कुछ शब्दों के जरिए आपने
किया ऐसा जादू इस दिल पर हमारे
लुटाया प्यार इतना आपने
की आज हम भी ये दिल अपना हारे
आखिर आज हम हो गए तुम्हारे
***
When it comes to hindi poems, there's no one better to jam with than AnkuGarg
Bạn đang đọc truyện trên: Truyen247.Pro