1) नाराज होने के बाद भी
जो सिर्फ प्यार लुटाए, वो मां होती है।
2) मां का दुलार, ममता और प्यार
सब अमूल्य और अनमोल है।
3) जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है
मां दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है
4) गरीब है मेरी मां फिर भी मेरा ख्याल रखती है
मैं जब तक घर वापस न लौटूं, मेरे लिए पूरी रात जगती है।
5) कदम जब चूम लें मंजिल
तो जज्बा मुस्कुराता है
दुआ लेकर चलो मां की
तो रस्ता मुस्कुराता है।
6) मां से रिश्ता ऐसा बनाया जाए,
जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
रहे मेरा रिश्ता कुछ ऐसा,
मां अगर उदास हो तो मुझसे भी मुस्कुराया ना जाए।
7) सख्त राहों पर भी आसान सफर लगता है।
ये मुझ को मां की दुआओं का असर लगता है।
एक मुद्दत हुई मेरी मैं नहीं सोई ताबिश
मैंने एक बार कहा था मुझे डर लगता है।
8) हमारे कुछ गुनाहों की सजा भी साथ चलती है
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती हैं।
अभी जिन्दा है मां मेरी, मुझे कुछ भी नहीं होगा
मैं जब घर से निकलता हूं, दुआ भी साथ चलती है।
9) मेरे शब्द से शब्दों की माला तक,
घर के आंगन से, पाठशाला तक,
मुझे सब कुछ सिखाती रही
वो मां ही है, जो हमे जिताने के लिए
हर बार खुद को हराती रही
10) मतलब की दुनिया में, निस्वार्थ प्यार वो करती है।
मेरी मां कितनी अच्छी है।
Bạn đang đọc truyện trên: Truyen247.Pro