(3.) खोपडी का प्रयोग
अगनू को खून से सराबोर देखकर जगनू ने बड़े आश्चर्य से पूछा---भई अगनू! ये सिर से खून कैसे बह रहा है।
अगनू ने मुस्कुराकर जवाब दिया---यार, मैं चप्पल से पत्थर तौड रहा था।तभी रईसू आया और मुझसे बोलकर चला गया कि कभी इस खोपडी का भी प्रयोग कर लेकर सो मैंने अपनी खोपडी का प्रयोग से पत्थर तौडने की कोशिश की तो पत्थर तो टूटा नहीं मगर मेरा सिर जरूर फूट गया।
जगनू---ओहे! इसका मतबल पत्थर ज्यादा ही मजबूत था।चल अब सिर की पट्टी करवा ले।
Bạn đang đọc truyện trên: Truyen247.Pro