ii. FAKIR
𝒱𝑀 songs. ✧
____
____
रंगरेजा रंग मेरा तन मेरा मन,
ले ले रंगाई चाहे तन चाहे मन
रंगरेजा रंग मेरा तन मेरा मन,
ले ले रंगाई चाहे तन चाहे मन
साजरा सवेरे मेरे तन बरसे
कजरा अँधेरा तेरी जलती लौ
साजरा सवेरे मेरे तन बरसे
कजरा अँधेरा तेरी जलती लौ
कतरा मिला जो तेरे दर पर से
ओ मौला... मौला... आए... |
____
तुझे मेरा दीन धरम है
मुझसे तेरी खुदाई
तुझे मेरा दीन धरम है
मुझसे तेरी खुदाई
तू बोले तो बन जाऊं
मैं बुल्लेह शाह सौदाई |
____
बन लिया अपना पैगम्बर
तार लिया तू सात समंदर
फिर भी सुखा मन के अंदर
क्यूँ रह गया |
____
☆
Bạn đang đọc truyện trên: Truyen247.Pro