Zindagi
20 साल पहले
"ज़िंदगी" नाम के दोस्त से मुलाकात हुई
उस टाइम पे लगा की
सुधरा हुआ है वो
पर जैसे जैसे हम बढे
वैसे वैसे उसके चाल चलन दिखने लगे ।
ग्रेजुएशन करके घर पे बैठे थे हम
जब उस दोस्त ने दरवाज़ा खटखटाया
लाया था "मुश्किल" नाम की दोस्त नई
जिसके साथ मेरी नज़दीकियां
कुछ ज्यादा ही बढ़ गई ।।
पर अच्छा दोस्त है वो
हर कदम पर नए लोग
नया कुछ सीखा जाता है वो
इज़्ज़त करता हु मैं उसकी
क्योंकि
Once in a lifetime वाला दोस्त है वो ।।
Bạn đang đọc truyện trên: Truyen247.Pro