महीने और हम
महीने और हम
January आता नये साल के साथ है
February में बढ जाता couples का साथ है
March के महिने मे,बहार भरा मौसम है
देखो !! गुजर भी गये और महिने तीन,हे वक्त जरा आराम से निकाल ये दिन ।।
April का फूल सब पसंद नही करते है
May मे सूर्यफूल के ही दर्शन ज्यादा होते है
June व्तो साला may का partner in crime हैं
देखो !! गुजर भी गये और महिने तीन,हे वक्त जरा आराम से निकाल ये दिन ।।
आधा july सुखा,तो आधा बारिश में भिगा रहता है
August का बारिश लोगो में romance जगा देता है
September में गणपति एक अलग ही ऊर्जा देके जाता हैं
देखो !! गुजर भी गये और महिने तीन,हे वक्त जरा आराम से निकाल ये दिन ।।
October में थोड़ी देर के लिए देशभक्ति जगा देती हैं
26 November का हमला आज भी दिल देहला देता हैं
December की ठंडी में,jesus के विचार नरम कम्बल जैसे लगते हैं
December का अंत वापीस वही चक्र शुरू कर देता हैं
ठंडी,गर्मी,बारिश में ना जाने कैसे वक़्त ये बीत जाता हैं ।।
-Sumeet Garad
Bạn đang đọc truyện trên: Truyen247.Pro