हमारी कहानी
सौ बातें सुनीं तुमसे, सौ बातों की एक कहानी,
उन बातों में न मैं था, ना थी कोई सखी पूरानी,
फिर भी दिलचस्प रहीं हमारी कहानी जिसके सहारे
अब बितानी है यह खूबसूरत जिंदगानी।
ना हैं अहम का कोई किरदार यहां,
हैं दूर उलझनों और परेशानियों से हम,
ना रही कोई इच्छा अधूरी,
ना कोई तमन्ना बाकी रही,
तुम बैठे रहो पास मेरे,
थामे हाथों में हाथ मेरे,
कि अब ना कोई शिकायत होगी,
ना तारों से कोई बगावत होगी।
तुम बैठे रहो पास मेरे,
थामे हाथों में हाथ मेरे। ❤️
.
Don't forget to vote, comment and share ☺️💕
Bạn đang đọc truyện trên: Truyen247.Pro